आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर हमला... आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कथित लुटेरे को पकडऩे गई टीम पर हमला करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की टीम ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदरू गांव में लूटपाट के मामले में वांछित आरोपी फुरकान को उसके घर पर पकड़ लिया । इसी दौरान तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला किया और आरोपी को लेकर भाग निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा, ''सात-आठ लोग पीछे से आए और आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर ले गए।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि आरोपी फुरकान समेत अन्य लोग भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment