उपभोक्ता मामलों की सचिव ने कहा, देश बेहतरीन वैज्ञानिकों को लेकर आगे बढ़ने में पूरी तरह सक्षम
मुंबई । उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने बुधवार को कहा कि देश बेहतरीन वैज्ञानिकों को साथ लेकर आगे बढ़ने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘‘वो समय आ गया है जब देश में वैज्ञानिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम किया जाए, ताकि हम भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' बनने की हमारी ताकत का उपयोग कर सके। साथ ही दुनिया को दिखा सके कि हम देश में सबसे अच्छे वैज्ञानिक दिमाग का उपयोग करने में पूरी तरह सक्षम है।'' नंदन ने 'आजादी का अमृत महोत्सव- भारत 75' मनाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हाल के उभरते क्षेत्रों पर दो दिवसीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) ने देश के लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज एनटीएच बड़ी और छोटी खोजों से जुड़ा हुआ है, जिससे लोगों का जीवन आसान हुआ है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment