गुइन रैंडम हाउस की नयी श्रृंखला में भारतीय सशस्त्र बलों की कहानियां
नई दिल्ली। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) के प्रभाग एबरी पब्लिशिंग एंड विंटेज ने 'पेंगुइन वीर'' श्रृंखला लाने की घोषणा की है जिसमें देश की सशस्त्र सेनाओं की विरासत से जुड़ी कहानियां होंगी। इस श्रृंखला के तहत हर साल करीब तीन नए शीर्षकों से किताबें प्रकाशित होंगी और इसकी पहली किताब इस साल आएगी।
एबरी पब्लिशिंग एंड विंटेज की प्रकाशक मिली ऐश्वर्या ने कहा, ''पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया सर्वश्रेष्ठ लेखकों और युद्ध, रक्षा तथा सैन्य कहानियों के क्षेत्र में विशेषज्ञों का घर रहा है और हमें लगता है कि 'पेंगुइन वीर' के विमोचन का यह सही वक्त है।'' पीआरएचआई द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों पर प्रकाशित सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में ''द ब्रेव :परम वीर चक्र स्टोरीज'', ''1965 : स्टोरीज फ्रॉम द इंडो-पाक वॉर'' और ''विजयंत एट करगिल : द बायोग्राफी ऑफ ए वॉर हीरो'' शामिल हैं। पेंगुइन वीर की आगामी किताबों में मेजर जनरल इयान कार्डोजो की ''1971'' और कुलप्रीत यादव की ''द बैटल ऑफ रेजांग-ला'' होंगी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment