लिम्का ने लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड का विशेष संस्करण पेश किया
नई दिल्ली। शीतल पेय ब्रांड लिम्का ने शुक्रवार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स (एलबीआर) का एक विशेष संस्करण पेश किया। कोका-कोला कंपनी के स्वामित्व वाले इस ब्रांड ने भारत में अपने 50वें वर्ष के मौके पर यह संस्करण जारी किया। कंपनी ने कहा कि इस वर्ष का संस्करण महामारी प्रभावित चुनौतीपूर्ण वर्षों का एक संयुक्त संस्करण है और वह कोविड-19 के प्रथम श्रेणी योद्धाओं की अपराजित भावना का सम्मान करता है।
कंपनी ने अपने ताजा 2020-22 संकरण में चार हजार से अधिक फीचर शामिल किये हैं। उसने इसमें पिछले रिकॉर्ड के 'रिकॉर्ड रिवाइंड' कैप्सूल और पिछले तीन दशकों की उपलब्धियों को उजागर करने वाली सुपर 30 विशेषताएं भी शामिल की हैं।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment