तमंचा दिखाकर नोटों से भरा बैग लूट ले गए बदमाश...!
पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना...!
मथुरा। मथुरा शहर कोतवाली इलाके में दिन दहाड़े बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार 4 बदमाशों ने चांदी व्यवसायी को निशाना बनाते हुए 1 करोड़ 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली। पुलिस को चुनौती देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि बुलियन व्यवसायी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास स्थित अपने बहनोई के घर से एक करोड़ 5 लाख रुपए बैग में रखकर बैंक जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक उनको रोक लिया और स्कूटी गिरा दी। स्कूटी गिराते ही बदमाश अंकित से नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
शहर कोतवाली इलाके की बाग बहादुर पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर हुई इस वारदात से शहर में अफरातफरी का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाग बहादुर चौकी और स्टेट बैंक के बीच बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात की जगह पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने स्वाट, एसओजी, सर्विलांस और पुलिस के साथ मौके का मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम बनाई हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment