मामी के साथ थे संबंध...! जमानत पर जेल से छूटे मामा ने कर डाली हत्या...!
लुधियाना। टिब्बा रोड के इलाके में स्थित राजा एनक्लेव में 14 व 15 अगस्त की रात को 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही एसीपी दविंदर चौधरी व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर से खून से लथपथ लोहे की राड मिली, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हत्याकांड की जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि मामी के साथ अवैध संबंधों के चलते आरोपी मामा ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक व्यक्ति के उसकी मामी के साथ पिछले कुछ समय से अवैध संबंध चल रहे थे। इसकी भनक उसके आरोपी मामा को लग गई थी। इसी कारण मामा ने रविवार सुबह उसे उसके कमरे में जाकर लोहे की राड से हमला कर मार डाला। मृतक व्यक्ति की पहचान टिब्बा रोड स्थित जगीरपुर इलाके के निवासी सपन के रूप में हुई। सपन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वह पिछले काफी समय से लुधियाना में प्रिंटिंग का काम करने वाले अपने मामा आरोपी सरवन के घर पर रह रहा था। वह ईंटों की सप्लाई का काम करता था।
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि सपन के साथी सिधु कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार की सुबह ईंटों की सप्लाई देने के लिए उसने कई बार सपन को फोन किया। काफी समय तक सपन द्वारा फोन न उठाने के बाद वह उसके घर पर पहुंचा। कमरे में जाकर देखा तो सपन का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। तभी उन्होंने तुरंत मामले की सूचना थाना टिब्बा की पुलिस को दी। पुलिस ने मामा आरोपी सरवन कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सरवन कुमार के खिलाफ पहले भी थाना मोती नगर में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। वह चार महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था।
ज्वाइंट कमिश्नर डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि आरोपी मामा ने शुरुआती जांच में पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की नियत से फैक्ट्री में दाखिल होकर उसके भांजे की हत्या कर दी है। इसके उपरांत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बाद में शक होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मामा ने जुर्म कबूल कर लिया। सोमवार को सिविल अस्पताल में सपन के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के बोर्ड ने किया। बोर्ड में शामिल डाक्टर ने बताया कि मृतक के सिर व चेहरे पर कुल सात वार किए गए थे। सिर पर गहरी चोट लगने से सपन की मौत हो गई।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment