बस ड्राइवर को झपकी आने से पलटी, दो की मौत, 24 से ज्यादा घायल
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मजदूरों को लेकर असम से दिल्ली जा रही एक मिनी बस पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हुई है, 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायल मजदूरों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है। गंभीर हालत देखते हुए 12 मजदूरों को सैफई पीजीआई में भी भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक महिला भी है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसा बुधवार सुबह हुआ। मिनी बस असम से मजूदरों को लेकर दिल्ली ला रही थी। इसमें करीब 35 मजदूर सवार थे। यह सभी जोरदंगा तहसील मंकचर जिला डुबरी, असम के रहने वाले हैं। यह सभी दिल्ली में किसी कंपनी में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने जा रहे थे। मिनी बस को मोहम्मद रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुंजवरना थाना सिरपेथी भागलपुर बिहार चला रहा था।
मंगलवार रात तीन बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के नसीरपुर के 56 किलोमीटर माइलस्टोर पर चालक को नींद आ जाने से मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने मिनी बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें चालक व एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा घायल मजदूरों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं, 12 घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सभी घायल मजदूर एक ही गांव के हैं।
यह हुए घायल
नुशरल पत्नी मुईनुद्दीन, जैद शेख, शेरा इस्लाम पुत्र नूर इस्लाम, शुक्रअली पुत्र नूर आलम, रूपसीना पत्नी नूर आब्दीन, सोहा अलीम पत्नी रोज़े खा, गुलेजा खान पत्नी अख्तर खान, अकीनूर महोम्मद, शुकुर अली पुत्र मोहम्मद जमाल, सैफुल पुत्र अब्दुल, ओसामा पुत्र सैफुल, इंजमाम हक पुत्र अब्दुल, सायमा खातून पत्नी इस्लाम, महोम्मद प्यारे पुत्र महोम्मद इस्लाम, साजिश पुत्र इस्लाम, जीशान पुत्र इस्लाम, शाकिब पुत्र इस्लाम, शाहा आलाम पुत्र शाकिब


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment