धारदार हथियार से युवक की हत्या
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेठहठ गिरजा टोली गांव में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश के परिजन ने उन्हें सूचित किया की रात को राजेश ने नशे में अपनी पत्नी सरिता उरांव और बहन से लड़ाई की, जिससे परेशान होकर पत्नी और बहन बच्चों को लेकर रात में ही घर से निकल गए और गांव में ही एक अन्य घर में रातभर रहे। उन्होंने बताया कि पत्नी और बहन जब बुधवार सुबह अपने घर आए तो उन्होंने उरांव को बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े पाया। घटना की सूचना पाकर बगड़ू थाना प्रभारी राजन कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment