युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर
मंगलुरु । केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि देश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भाजपा द्वारा नए केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराने के लिए चलाई गई 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान चंद्रशेखर ने यहां कहा कि वह राज्य में प्रौद्योगिकी परियोजनाओं को बेंगलुरू के बाहर के क्षेत्रों में भी बढ़ाएंगे। सिर्फ एक स्थान पर परियोजनाएं चलाना कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उन्हें बेंगलुरु के बाहर के केंद्रों में निवेश करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि वह दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील के अनुरोध के अनुसार मेंगलुरु के लिए प्रस्तावित आईटी पार्क प्राप्त करने का प्रयास भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित भारतनेट परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। हमारी योजना पायलट परियोजना के तौर पर देश के 5,000 गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने की है।''


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment