सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
जालौन (उप्र)। जालौन जिले एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक बृहस्पतिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एट थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) चेतराम ने बृहस्पतिवार को बताया कि कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक आज दोपहर एक डीसीएम वाहन ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार नसरीन (32), और शिखावत (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके साथ पीछे बैठा कलीम (34) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डीसीएम वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
एसआई ने बताया कि नसरीन और शिखावत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति कलीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment