जादू टोने का काम कर महिलाओं से बनाता था संबंध...! सास ने एक लाख में किया दामाद की जान का सौदा...!
मेरठ। प्रविंद्र हत्याकांड का खुलासा थाना जानी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने कर दिया है। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी व एसपी देहात ने बताया कि मृतक प्रविंद्र जादू-टोने का काम कर महिलाओं से संबंध बनाता था। यही नहीं इसका वीडियो पत्नी से बनवाता था। ऐसे में नाराज आरोपी पत्नी ने अपनी आरोपी मां और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्रविंद्र की हत्या कर दी।
एसएसपी व एसपी देहात ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र में 4 अगस्त को संदीप, निवासी टीकरी द्वारा अपने भाई प्रविन्द्र की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रविंद्र हत्याकाण्ड के खुलासे के संबंध में एसएसपी व एसपी देहात ने थाना जानी व सर्विलान्स टीम गठित कर हत्यारोपियों की तलाश प्रारंभ की।
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी और उसकी आरोपी मां से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी आरोपी नीतू से पूछा गया तो प्रारम्भ में आनाकानी की लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो मृतक की आरोपी पत्नी द्वारा बताया गया कि मृतक प्रविन्द्र जादूटोना का काम करता था। जिसका आस पास के गांवों में भी आना जाना था। जिसके कई महिलाओं का उसके पास आना जाना था। जिनके मृतक प्रविन्द्र से अवैध संबंध हो गये थे तथा मृतक अपनी आरोपी पत्नी के सामने ही उनके साथ संबंध बनाता था और आरोपी पत्नी नीतू से विडियो बनवाता था। पत्नी नीतू द्वारा विरोध किये जाने पर मृतक अपनी पत्नी नीतू के साथ अमानवीय व्यवहार करता था।
पुलिस ने बताया कि मृतक द्वारा और अधिक उत्पीडऩ से तंग आकर मृतक की आरोपी पत्नी नीतू द्वारा अपनी यथास्थिति से अपनी माता आरोपी बबली को बताई। इस पर आरोपी बबली द्वारा प्रविन्द्र को मारने की बात रिश्ते के भांजे आरोपी शुभम से सौदा किया। आरोपी शुभम ने अपने दो आरोपी दोस्तों के साथ मिलकर प्रविंद्र की हत्या कर दी। एसएसपी व एसपी देहात ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment