ब्रेकिंग न्यूज़

बर्थ डे पार्टी के दौरान गिरी छत, दो की मौत, 15 मलबे में दबे

आगरा। आगरा में थाना ताजगंज एरिया के धांधूपुरा में सोमवार रात बर्थडे पार्टी का जश्न मौत के मातम में बदल गया। आरपी नगर में मकान की दूसरी मंजिल की छत पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में डीजे और डांस की धमक से छत भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में 15 लोग दब गए। मलबे में दबने से दो युवक अरुण और मनजीत की मौत हो गई। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी मुनिराज ने बताया कि आरपी नगर में सर्राफ गजेंद्र हरि वर्मा उर्फ सोनू वर्मा का दो मंजिला मकान है। मकान खाली था। सोनू वर्मा के परिचित अनिकेत चौधरी का सोमवार को बर्थडे था। अनिकेत ने बर्थडे पार्टी के लिए घर लिया था। सोमवार आठ बजे से घर में पार्टी शुरू हुई। लोगों के आने का सिलसिला उससे पहले से शुरू हो चुका था। मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खाने-पीने का इंतजाम था। ऐसे में छत पर करीब 50 लोग मौजूद थे।
आस पड़ोस के लोगों के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे छत पर डीजे पर डांस चल रहा था। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ छत भरभरा कर ढह गई। दूसरे मंजिल की छत ढहने से पहले मंजिल की छत भी गिर गई। मलबे में छत पर मौजूद करीब 15 लोग दब गए। तेज धमाका और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पहले आसपास के लोगों ने मलबे में घायलों को निकालना शुरू कर दिया। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि हादसे में अरुण (22) पुत्र बदन सिंह निवासी नगला टीन और मंजीत (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी धांधूपुरा की मौत हो गई। वहीं, जुबेर निवासी कोली बस्ती, सनी जाटव, अजीत, दिलीप जाटव, दीपक प्रजापति, विनोद व राजू गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english