फैक्टरी में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट
नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-81 में स्थित इनवर्टर बनाने वाली एक कंपनी में हथियारबंद लूटेरों द्वारा ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी के मुताबिक कोतवाली नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-81 स्थित इनवर्टर व एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी में 21 अगस्त की आधी रात दीवार फांदकर करीब आधा दर्जन बदमाश दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक करीब तीन-चार बदमाश कंपनी के बाहर ट्रक लेकर खड़े थे। हथियारबंद बदमाशों ने मुख्य द्वारा पर तैनात गार्ड गणेश व राजकुमार को बंधक बना लिया। कंपनी के पिछले हिस्से में तैनात तीसरे गार्ड को भी बंधक बना लिया और इसके बाद कटर की मदद से कंपनी में लगे छह ताले को काट दिया और करीब सवा घंटे तक लूटपाट की। उन्होंने बताया कि आरोपी साढ़े पांच लाख रुपये नकद, कंपनी के अंदर रखा सोल्डर वायर, सोल्डर रॉड, कॉपर वायर, कॉपर केबल, बैटरियां, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, तिजोरी, कंप्यूटर आदि लूट कर ले गए। पुलिस ने 22 अगस्त को चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में इसमें डकैती की धाराएं जोड़ी गई। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment