न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग मार्ग पर टॉय ट्रेन सेवा 17 महीने बाद बहाल
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की वजह से करीब 17 महीने तक बंद रहने के बाद धरोहर टॉय ट्रेन सेवा न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच बुधवार को शुरू हो गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग और घुम के बीच टॉय ट्रेन सेवा 16 अगस्त से चल रही है।
उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे (एनएफआर) की प्रवक्ता गुनीत कौर ने कहा कि फिलहाल न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच रोजाना एक ट्रेन चलेगी। टॉय ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने से पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 1999 में इस मार्ग पर टॉय ट्रेन को यूनेस्को का 'विश्व धरोहर स्थल' घोषित किया गया था। टॉय ट्रेन सेवा को पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के बाद बंद कर दिया गया था।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment