मोबाइल को लेकर सास से हुआ विवाद...महिला ने दो बेटियों को कुएं में फेंका....फिर लगा ली फांसी !
छतरपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मोबाइल को लेकर सास से हुए मामूली विवाद को लेकर 33 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया एवं उसके बाद आत्महत्या कर ली। कुएं में फेंकी गई इन दो बेटियों में एक बेटी की भी मौत हो गई।
छतरपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) शशांक जैन ने सोमवार को मीडिया को बताया कि यह घटना छतरपुर से 20 किलोमीटर दूर सटई थाना क्षेत्र के पारवा गांव में रविवार शाम को हुई। उन्होंने कहा कि रानी यादव (25) ने अपनी दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया तथा बाद में खुद भी कुएं में ही फंदे से लटक गई और आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुएं में फेंकी गई इन दो बेटियों में 10 वर्षीय एक बेटी की भी मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटी जो किस्मत से कुएं की ईंट में फंस गई थी, वह बच गई। जैन ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे मोबाइल को लेकर रानी यादव का अपनी सास से विवाद होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को रानी की सास ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इस बात से वह नाराज थी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment