चलती बाइक पर इंस्टाग्राम पर कर रहे थे लाइव, सामने आ रही बाइक से टकराए, 2 की मौत 3 घायल
तखतगढ़। राजस्थान के तखतगढ़ के निकट से गुजर रहे राजमार्ग 325 बिठिया माइनर के निकट मंगलवार रात को दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
तखतगढ़ थाने के एएसआई शेषाराम ने बताया कि एक युवक बाइक पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जाते समय इंस्टाग्राम पर लाइव कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में जालोर जिले के अगवरी हाल तखतगढ़ कस्बे के महावीर बस्ती निवासी 25 वर्षीय राहुल एवं तखतगढ़ कस्बे के खेड़ावास मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय पुखराज की मौत हो गई। जबकि कस्बे के बंदारा गली मेघवालों का वास निवासी रामाराम मेघवाल, खेड़ावास निवासी रूपाराम व हरीश घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चलती बाइक पर एक युवा इंस्टाग्राम पर लाइव चल रहा था। इससे उनका बाइक से ध्यान भटका और हादसा हो गया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment