बारिश से बचने के लिए टीनशेड के नीचे आते ही दो बच्चियों को लगा करंट, उन्हें बचाने में तीन और की मौत
गाजियाबाद। करंट से पांच लोगों की मौत हो गई। गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। श्री सिंह के अनुसार बारिश से बचने के लिए दो बच्चियां टीनशेड के नीचे आईं तो उन्हें करंट लग गया। उनको बचाने तीन और लोग आए। ऐसे में पांच लोगों की करंट से मौत हो गई।
करंट से हुई पांच मौतों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे टीनशेड का पाइप पकडऩे से दो बच्चियों को करंट लगा और फिर उन्हें बचाने की कोशिश में तीन और लोगों ने जान गंवा दी। सभी तड़पते रहे और घर के बाकी लोग कुछ नहीं कर सके। गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतक मूल रूप से बिहार में मधुबनी के रहने वाले थे। वह यहां किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करके पालन-पोषण करते थे। सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने जांच रिपोर्ट मांगी है। इसलिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment