सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से किया जाएगा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कहा है कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जौहरी ने यहां पत्रकारों से कहा, '' उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है।'' उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में डकैती उन्मूलन अधिनियम लागू है। हालांकि पहले जैसी डकैती की घटनाएं और डकैत भले ही नहीं हों, लेकिन कभी-कभी कुछ घटनाएं इस प्रकार को होती हैं और डकैती अधिनियम उनके लिए जरूरी है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब यदि इस नियम का कोई अफसर गलत इस्तेमाल करता है तो उस पर कार्रवाई भी होती है।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment