राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-शिक्षा से बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा सुदृढ होनी चाहिए
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया है। आज शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वे जाने-माने विचारक थे और समूचे विश्व में उनकी विद्वता का सम्मान किया जाता था।राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चे की योग्यता और पृष्ठभूमि को देखते हुए ही उसकी शिक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली के जरिए बच्चों में देशप्रेम की भावना बलवती होनी चाहिए।
श्री कोविंद ने देश के 44 श्रेष्ठ शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले हर शिक्षक के बारे में लघु चित्र भी दिखाया गया। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उनके मंत्रालय के तीन अन्य सहयोगी तथा अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इससे पहले, राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एस. राधाकृष्णन की जयंती पर राष्ट्रपति भवन में पुष्पाजंलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को मंगलवार को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दस हजार शब्दों के भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का विमोचन करेंगे। वे दृष्टिबाधित लोगों के लिए ऑडियो पुस्तकें, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का स्कूल गुणवत्ता आकलन और प्रमाणन प्रारूप भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री निपुण भारत के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम निष्ठा तथा शिक्षा स्वयंसेवकों के लिए विद्यांजलि पोर्टल की शुरूआत भी करेंगे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment