केरल में निपा वायरस से संक्रमित 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु
कोझीकोड। केरल के कोझीकोड में निपा वायरस से संक्रमित बच्चे का इलाज करने वाले दो स्वास्थ्यकर्मियों में निपा के लक्षण पाए गए हैं। इस बच्चे की आज सुबह एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई।एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि बच्चे के संपर्क में आए एक सौ 58 लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से 20 लोगों को अधिक जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है और उन्हें आज कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निपा ब्लॉक में भर्ती किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विषाणु संस्थान, निपा मामलों की प्रारंभिक जांच के लिए आज शाम मेडिकल कॉलेज में एक प्रयोगशाला बनाने पर सहमत हो गया है। इन मामलों की पुष्टि के लिए टेस्ट पुणे में किए जाएंगे और 12 घंटों के भीतर परिणाम मिल जाएंगे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने आश्वासन दिया है कि निपा वायरस के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबॉडी एक सप्ताह के भीतर उपलबध करा दी जाएगी। कोझीकोड में निपा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां के टेलीफोन नंबर हैं- 0 4 9 5-2 3 8 2 5 0 0 और 0 4 9 5 -2 3 8 2 8 0 0


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment