युवक को पीट-पीटकर मार डाला...! दो दिन से लापता था मृतक, गड्ढे में पड़ा मिला शव...!
पटना। बिहार के पटना में अवैध संबंध को लेकर एक 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. घटना पटना के बिहटा थाना के नेउरा ओपी क्षेत्र की है. यहां अदलीपुर मुसहरी में अवैध संबंध को लेकर 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
मृतक नेउरा ओपी के राहत गंज निवासी विनोद राय के 22 वर्षीय पुत्र राहुल था. बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार जो एक ऑटो ड्राइवर था वो पिछले दो दिन से लापता था. राहुल कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत नेउरा थाने में दर्ज कराई गई थी. सोमवार की सुबह लोगों को यह सूचना मिली की अदलीपुर मुसहरी के पास सरकारी मध्य विद्यालय के पीछे गड्ढे में एक शव पड़ा है. शव की सूचना मिलने के बाद राहत गंज गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव दो दिनों से लापता राहुल कुमार की थी. जिसके बाद लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने दानापुर मुख्य मार्ग के बीचों-बीच शव को रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
नेउरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार मृत युवक जिसका अवैध संबंध वहां की एक महिला से था। इसे वहां के लोग पसंद नहीं करते थे। लोगों ने उसे समझाया-बुझाया भी था कि वो यहां नहीं आए, लेकिन इसके बावजूद वो जब नहीं माना तो कुछ लोगों ने उसकी ईट-पत्थर से कूट-कूट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment