कुएं में गिरने के बाद से तेंदुआ व बिल्ली आमने-सामने
नासिक । महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक गांव में कुएं में गिरने के बाद एक तेंदुआ और एक बिल्ली आमने-सामने आ गए। हालांकि कुछ घंटों बाद वन विभाग के कर्मियों ने दोनों को सुरक्षित निकाल लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना सिन्नर तालुका के कांकोरी गांव में हुई। ऐसी आशंका है कि शनिवार देर रात बिल्ली का पीछा करते समय तेंदुआ भी कुएं में गिर गया। यह कुआं गांव के निवासी गणेश सांगले के खेत में स्थित है। सांगले व अन्य ग्रामीणों ने रविवार को सुबह कुएं से तेंदुए की आवाज सुनने के बाद वन विभाग को खबर दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने रविवार देर शाम क्रेन की मदद से दोनों जानवरों को 25 से 30 फुट गहरे कुएं से सुरक्षित निकाल लिया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment