एक घर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, एक की मौत
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक घर की छत पर सो रहे एक परिवार पर 11,000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना आधी रात को भूली क्षेत्र के पण्डरपाला में हुई। मृतक की पहचान सोहैल अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि अंसारी की मां शमीदा खातून, भाई शाहनवाज और शहवाज की हालत नाजुक है। उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।” झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन उच्च वोल्टेज वाले बिजली के खम्बों को दूसरी जगह लगाने की प्रक्रिया जारी है, जिनके तार घरों के ऊपर से जाते हैं।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment