आईटीबीपी ने उत्तराखंड की बलबला चोटी पर चढ़ाई की
देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक टीम ने चार सितंबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित 21050 फीट ऊंची बलबला चोटी को फतेह कर लिया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार एक भारतीय टीम ने इस चोटी पर आरोहण किया है। इससे पहले, 1947 में स्विटजरलैंड के एक अभियान दल ने चोटी को फतेह किया था। आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट भीम सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय पर्वतारोही दल ने जोशीमठ से सात अगस्त को अपने अभियान दल की शुरुआत की थी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment