सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से टकराया ट्रक, दो लोगों की मौत
भदोही (उत्तर प्रदेश)। भदोही जिले के ऊंज इलाके में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक ट्रक के सड़क किनारे खड़े ट्रॉलर से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को तड़के भदोही और प्रयागराज सीमा के पास हुई। ओडि़शा से जूट लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रॉलर का टायर खराब होने के कारण उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। तभी ओडि़शा से सरिया लेकर पीछे से तेज गति से आया ट्रक उस ट्रॉलर से जा टकराया। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक मोनू मिश्रा (26) और क्लीनर अन्नू (25) गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। दोनों मृतक सोनभद्र जिले के घोरावल के रहने वाले थे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment