10 लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बनत कस्बे में एक बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे 24 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को 10 लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समीर बस स्टैंड पर था जब उसका एक समूह के साथ झगड़ा हो गया, लेकिन इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से आठ के नाम रिपोर्ट में हैं। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। समीर के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब वह घर वापस जा रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment