महिला और बच्ची का शव बरामद
बहराइच। जिले के फखरपुर थाना अंतर्गत मधवापुर गांव में रविवार को एक अज्ञात महिला और करीब छह साल की एक बच्ची के शव मिले। इसी थाना क्षेत्र के बसंतापुर गांव में शनिवार को दो बच्चों के शव बरामद हुए थे जिनका गला रेता गया था। दो दिन में एक ही थाना क्षेत्र में चार शव मिलने से दहशत का माहौल है। अभी तक चारों शवों की न तो शिनाख्त हो सकी है और न ही घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने रविवार को बताया कि फखरपुर थाना अंतर्गत मधवापुर गांव में गन्ने के खेतों में आज करीब 35 वर्ष की एक अज्ञात महिला और लगभग छह साल की एक बच्ची के शव बरामद हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने साइबर प्रकोष्ठ, सर्विलांस टीम, फील्ड यूनिट के अतिरिक्त चार टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल बरामद हुए दो बच्चों के शवों से इन शवों कोई संबंध है या नहीं, इसकी जानकारी तफ्तीश के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर शीघ्र ही मामले का खुलासा हो सकता है। वहीं, शव मिलने की घटनाओं पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रमोद सिंह जादौन ने कहा कि शनिवार व रविवार को मिले चार शवों की हत्या का तरीका एक जैसा लग रहा है और ऐसा भी संभव है कि आसपास के जिलों से वारदात कर शवों को बहराइच की सीमा में डाल दिया गया हो। सपा नेता ने कहा कि घटना को लेकर आमजन में दहशत का माहौल है तथा शीघ्र घटना का खुलासा न हुआ तो दहशत और बढ़ेगी।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment