दो ट्रेलर के बीच दबी कार, कार में फंसे पांच युवक, 4 की मौत
जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर में टक्कर के दौरान एक कार उनके बीच में फंसकर चकनाचूर हो गई। इस दौरान एक ट्रेलर के केबिन में आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार पांचों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें 22 वर्षीय मोहनलाल दादरवाल पुत्र रिछपाल सिंह जाट चेतनदास की ढाणी ग्राम बधाला, थाना रानोली, जिला सीकर का रहने वाला है। 22 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र मदनलाल जाट बरसिंहपुरा थाना रानोली, जिला सीकर का निवासी है। 20 वर्षीय हंसराज पुत्र गोविंदराम जाट कासराडा थाना रींगस, जिला सीकर का निवासी है। वहीं, नरेन्द्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह जाट उम्र 25 वर्ष निवासी आलोदा थाना खाटूश्याम जी जिला सीकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप महरिया गंभीर रूप से घायल है, जिसका निम्स अस्पताल में उपचार जारी है। कार में सवार सभी लोग बिहार के पटना शहर जा रहे थे।
संतोष कुमार खीचड़ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। संतोष ने बताया कि उसका ड्राइवर सुभाष जाट अपने दोस्त नरेंद्र सिंह, हंसराज महरिया, मोहनलाल दादरवाल और संदीप महरिया के साथ पलसाना से दिल्ली के लिए सुबह करीब 3 बजे रवाना हुए थे। सुबह सुभाष अपने दोस्तों के साथ जाटावाली मोड़ से आगे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चढ़कर करीब 100 से 150 मीटर ही चला था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर के चपेट में उसकी कार भी आ गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार नरेंद्र सिंह, हंसराज महरिया, मोहन दादरवाल और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर संतोष मौके पर पहुंचा और ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment