पत्नी से था संबंध का संदेह...! तो चाकू से गोदने के बाद मार दी थी गोली...!
नई दिल्ली। द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में सात सितंबर को चमन सहरावत नामक शख्स की हत्या का मामला सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एक शख्स ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में चमन सहरावत की हत्या कर दी थी। आरोपी ने चमन सहरावत नामक व्यक्ति की पहले चाकू से गोदकर, फिर गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या की थी। इस मामले को जिला स्पेशल स्टाफ व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुलझाते हुए मुख्य आरोपी 41 वर्षीय राजीव गुप्ता उर्फ रामु, आरोपी संजय सिंह उर्फ काकू और आरोपी कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू व पिस्टल बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सात सितंबर को चमन सहरावत नामक शख्स की हत्या की जानकारी मिली। पता चला कि चमन के उपर चाकू से वार करने के साथ साथ गोली भी चलाई गई थी। प्राथमिक जांच में ही दो आरोपी राजीव व आरोपी संजय की पहचान हो गयी थी पर दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार मिले। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसएचओ सुरिंदर संघु व स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने घटना की जांच व तलाश शुरू की। इस दौरान तकनीकी छानबीन की मदद लेते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्धों के बारे में पता लगा लिया। पहले आरोपी संजय को पुलिस ने पकड़ा। इसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया। इसने आरोपी कुंवर पाल का नाम बताया और कहा कि हत्या से पहले आरोपी कुंवर पाल ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कुंवर पाल तक भी पहुंच गई। इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस आरोपी राजीव के पास भी पहुंच गई। आरोपी राजीव के पास से पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजीव मैनपुरी का रहने वाला है। वर्ष 2007 में एक युवती से इसने प्रेम विवाह किया था। दोनों ने मिलकर इलाके में लोगों के लिए आकर्षक निवेश योजना शुरू की। आरोपी राजीव को शक था कि चमन इसकी पत्नी से मेलजोल रखता था। ऐसे में आरोपी राजीव ने आरोपी संजय व आरोपी कुंवरपाल के साथ मिलकर चमन की हत्या की योजना बनाई।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment