डॉक्टर से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में लेखाकार पकड़ा गया
उज्जैन (मप्र)। मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उज्जैन जिले के एक सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लेखाकार को सोमवार को एक डॉक्टर से 16 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लेखाकार दीपक राठौर (45) ने जिले के समुरखेड़ा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ रीमा जायसवाल से 70 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राठौर को तराना ब्लॉक कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment