कार हादसे में एक गांव के 2 दोस्त जिंदा जले, दोनों अपने पीछे छोड़ गए छोटे-छोटे बच्चे
पटना। झारखंड के रामगढ़ में धनबाद-रांची हाईवे पर हुए हादसे में चार जिंदा जले फुलवारी शरीफ के 2 दोस्त के गांव में बुधवार को चूल्हे नहीं जले।
पुलिस ने बताया कि फुलवारी शरीफ बोचाचक से आलोक कुमार की वैगनआर कार से ब्रह्मपुर से राज किशोर राय एवं मुन्ना राय और रानीपुर से गोलू कुमार मंगलवार की दोपहर रजरप्पा मंदिर के लिए निकले थे। इस बीच धनबाद सड़क हादसे की सूचना बुधवार की सुबह इनके घरों पर पहुंची। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ के बोचाचक, रानीपुर और ब्रह्मपुर गांवों में मातमी सन्नाटा छा गया। ब्रह्मपुर के 35 वर्षीय राज किशोर राय फुलवारी शरीफ के आसपास जमीन का कारोबार करते थे। पिता की मौत की खबर सुनकर राज किशोर राय के दोनों बेटे सुमित कुमार और साहिल कुमार पूरी तरह टूट गए। अबोध बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। राज किशोर राय के भाई विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब रजरप्पा के लिए निकले थे, तो सब बहुत खुश थे।
पुलिस के अनुसार मृतक मुन्ना राय के साला ने बताया कि उनकी दो बेटी चुलबुली, स्नेहा कुमारी, जबकि दो बेटे रवि शंकर 5 वर्ष और गौरी शंकर 2 वर्ष बार-बार पिता को याद करके बेहोश हो जा रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार से पूरा गांव गम के माहौल में डूबा है। गांव के लोगों ने बताया कि मुन्ना राय प्राइवेट गाड़ी के ड्राइवर था। अपनी छोटी कमाई से ही मुन्ना राय अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते था। परिवार को संभालने वाला अब कोई नहीं है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment