कुत्ते के लिए बुक कर ली बिजनस क्लास की सारी सीटें, चुकाए 2.5 लाख रुपये
मुंबई। इंसान और कुत्ते की दोस्ती बरसों पुरानी मानी जाती है। कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है और उनकी यह दोस्ती बदलते समय की कसौटी पर भी खरी उतरी है। मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी जगजाहिर है लेकिन इंसान भी अपने प्यारे कुत्ते की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसकी ताजा मिसाल हाल में मुंबई में देखने को मिली। एक मालिक ने अपने कुत्ते के लिए मुंबई से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बिजनस क्लास की सारी सीटें बुक करा लीं।
दो घंटे की इस उड़ान के लिए मालिक ने 2.5 लाख रुपये से अधिक राशि चुकाई। यह ऐसे वक्त हुआ जब देश में घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ ऑपरेट कर रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनस क्लास में केवल दो यात्री थे। एक कुत्ता और एक उसका मालिक। मालिक ने माल्टीज नस्ल के अपने कुत्ते को मुंबई से चेन्नई ले जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनस क्लास की पूरी सीटें बुक कर ली थीं।
माल्टीज नस्ल का यह कुत्ता एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-671 से बुधवार सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुआ। माल्टीज कुत्ते की एक नस्ल है जो टॉप ग्रुप में आती है। एयर इंडिया को ए320 एयरक्राफ्ट में जे-क्लास कैबिन में 12 सीटें होती हैं। यानी कुत्ते ने पूरी लक्जरी के साथ यह यात्रा की। एयर इंडिया का मुंबई से चेन्नई का बिजनस क्लास का किराया करीब 20 हजार रुपये है। यानी मालिक ने अपने कुत्ते की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए।
एयर इंडिया देश की एकमात्र विमानन कंपनी है जिसमें पैसेंजर कैबिन में पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति है। एक फ्लाइट में दो छोटे पेट्स को ले जाने की अनुमति है। पेट्स को बुक्ड क्लास की अंतिम पंक्ति में बैठाया जाता है। पिछले साल यानी 2020 में एयर इंडिया के विमानों से यात्रा करने वाले पेट्स की तादाद काफी ज्यादा रही। जून से सितंबर के बीच 2,000 पेट्स ने घरेलू उड़ानों में यात्रा की।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment