शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर महिला के भाई का अपहरण करने का आरोपी पांच घंटे में गिरफ्तार
ठाणे । शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर महिला के चार वर्षीय भाई का कथित तौर पर अपहरण करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने घटना के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान माजिरुल मसुरुद्दीन हक के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी और 23 वर्षीय महिला पेंडरागांव के निवासी हैं तथा व्यक्ति नियमित तौर पर महिला का पीछा कर उसे प्रेम एवं शादी का प्रस्ताव देता था। पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे ने कहा, ‘‘सात जुलाई को वह (आरोपी) तलोजा एमआईडीसी स्थित महिला के कार्यालय पहुंचा और शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद पीड़िता से मारपीट की। शुक्रवार को, व्यक्ति ने महिला के चार वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस में शिकायत दर्ज होने के पांच घंटे बाद हमने व्यक्ति को भिवंडी से पकड़ लिया।'


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment