अजब-गजब...जीप पर थूके और उड़ा ले गए एक लाख रुपए..., सामने आई चोरी की अनोखी घटना
जबलपुर। जबलपुर में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है। बाइकर्स गैंग ने जीप पर थूक कर एक लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया। आरोपी पलक झपकते ही बाइक लेकर आंखों के सामने से ओझल हो गए। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि पीडि़त को काफी देर बाद समझ में आया। शहपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
शहपुरा पुलिस के मुताबिक फुलर निवासी जीवन सिंह लोधी (72) अपने भाई किरण सिंह लोधी, बहू अंजना बाई के खाते से 1.50 लाख रुपए निकाले थे। 50 हजार रुपए डीजल भरवाने जेब में रख लिए। शहपुरा बैंक से सभी खुली जीप से घर निकले थे। जीप में पीछे गांव के दो अन्य लोग भी सवार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि एक किराना दुकान परमबाबा के पास रोककर सभी लोग चाय पीने चले गए। जीवन सिंह ड्राइवर सीट पर बैठे रहे। उनके बगल में रुपए से भरा बैग रखा था। शाम 5.15 बजे के लगभग एक युवक बाइक से पहुंचा और उसकी जीप पर जानबूझकर थूकने लगा। उसका एक साथी जीप के पहले ही रुक गया। बाइकर्स द्वारा जानबूझकर जीप पर थूकता देख जीवन सिंह उसे डांटते हुए जीप से उतरे। वह कुछ दूरी तक उसके पीछे भी दौड़े।
इधर, बाइकर्स का दूसरा साथी जीप से रुपए से भरा बैग पार कर दिया। जीवन सिंह लौटे तो रुपए से भरा बैग गायब मिला। शोर सुनकर चाय की दुकान पर मौजूद उनके भाई और गांव के लोग भी दौड़ कर पहुंचे। जीवन सिंह के मुताबिक बैग में पांच पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक लाख रुपए थे। शहपुरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment