युवती को ऑनलाइन शॉपिंग करने में लग गई 37 हजार की चपत, पुराना फर्नीचर खरीदने के इच्छुक युवक को लगा 45000 का चूना
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तम विहार कॉलोनी की रहने वाली युवती से सूट के रुपए वापस कराने के नाम पर और हिसार रोड निवासी युवक से फर्नीचर के नाम पर रकम ठग ली गई। दोनों मामलों में शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में उत्तम विहार कॉलोनी की रहने वाली पीडि़ता अनुराधा ने बताया कि उसने 16 सितंबर को ऑनलाइन सूट मंगवाया था। 24 सितंबर को सूट की डिलीवरी हो गई, जो उसे पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने प्रोडक्ट वापस करने के लिए मैसेज किया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपके प्रोडक्ट के रुपए वापस हो जाएंगे, इसके लिए आपको मोबाइल में एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। पीडि़ता ने झांसे में आकर एप्लिकेशन डाउनलोड कर ली। जिसके बाद ठग ने एनी डेस्क के माध्यम से उसका बैंक खाता हैक कर लिया और धोखाधड़ी करके खाते से 37 हजार रुपए निकाल लिए गए। तब जाकर पीडि़ता को ठगी का पता चला और उसने अपना खाता बंद कराया।
दूसरा मामला
इधर, हिसार रोड पर रहने वाले श्याम ने भी पुलिस को शिकायत दी है। इसमें बताया गया कि उसने फर्नीचर का ऑनलाइन विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर कॉल की। दोनों के बीच 65 हजार रुपए में फर्नीचर का सौदा तय हो गया। एडवांस के तौर पर दो हजार रुपए भेजने के लिए कहा। श्याम ने झांसे में आकर उसके खाते में दो हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी अलग-अलग बहाने से करीब 45 हजार रुपए अपने खाते में डलवा चुका है। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीडि़त का कहना है कि उसे न फर्नीचर मिला और रुपए भी चले गए।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment