हाथी ने किया दंपत्ति पर हमला, पति की मौत
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में रविवार सुबह एक जंगली हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक दंपति पर यहां इरिटी के निकट वल्लीथोडु पेरिन्गिरी में उस समय हमला हुआ, जब दोनों मोटरसाइकिल से गिरजाघर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि हाथी के हमले के बाद, दंपति को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पुरुष को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने कहा कि दो दिन पहले इडुक्की में एक अन्य बाइक सवार दंपति पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया था। हाथी ने कुचलकर महिला को मार डाला था जबकि पति बाल-बाल बच गया था।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment