नदी में दो सगे भाई डूबे
देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी में नहाने गए दो नाबालिग सगे भाई डूब गए। बच्चों में से एक का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। कपकोट थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का पता सुबह साढे ग्यारह बजे तब लगा जब 10 वर्षीय मोहित कुमार और सात वर्षीय सुमित कुमार की चप्पलें नदी किनारे पड़ी हुई दिखीं। बच्चों का घर नदी तट से कुछ ही दूरी पर है। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने बच्चों की खोज में तलाश और बचाव अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद मोहित का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हो गया जबकि सुमित की तलाश अभी जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण इस समय नदी का बहाव बहुत तेज है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment