देश में अब तक 87 करोड 7 लाख से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं
नयी दिल्ली।देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 87 करोड सात लाख से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक करोड दो लाख 22 हजार से अधिक टीके लगाए गए। देश में अब नये संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हजार नये मामलों की पुष्टि हुई है। देश में इस समय दो लाख 92 हजार 206 सक्रिय मामले हैं जो 192 दिनों के बाद सबसे कम हैं। सक्रिय मामले एक प्रतिशत से कम हैं और इस समय शून्य दशमलव आठ प्रतिशत है जो पिछले मार्च से सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में स्वस्थ होने की दर 97.81 प्रतिशत है जो पिछले मार्च के बाद से सबसे अधिक है। कल 26 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसे मिलाकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 करोड 29 लाख 58 हजार दो हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है जो तीन प्रतिशत से कम है और दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 179 रोगियों के मरने की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर देश में कुल मृतकों की संख्या बढकर चार लाख 47 हजार 373 हो गई है। अब तक 56 करोड 57 लाख कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल 13 लाख 21 हजार से अधिक जांच की गई।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment