आज से रसोई गैस के दाम हुए कम
नई दिल्ली। 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में कंपनियों ने एलपीजी के दाम घटाकर उन्हें राहत दी है। देशभर में रसोई गैस के दाम औसतन 63 रुपये तक कम हो गए हैं।
इन्डेन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है, जो पहले 805.50 रुपये के भाव पर मिल रहा था। इंडियन ऑइल ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में औसतन 63 रुपये की कटौती की है। यह लगातार दूसरी बार है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के घटते दामों के बीच एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं।
इससे पहले मार्च में सिलेंडर के भाव में औसतन 54 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि फरवरी में इसके दाम करीब 145 रुपये बढ़ा दिए गए थे।
इस निर्णय से मुंबई में गैस की कीमत अब घटकर 774.5, कोलकाता में 714.5 और चेन्नई में 761.5 रुपए हो गई है।
Leave A Comment