भारतीय रेल बीस हजार कोच में बदलावकर तीन लाख आइसोलेशन बिस्तर तैयार करेगा
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि रेलवे ने बीस हजार बोगियों को विशेष निगरानी केन्द्रों के रूप में तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने कहा कि पांच हजार बोगियों में 80 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार 24 तरह के चिकित्सा उपकरणों पर विशेष नजऱ रख रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माता या आयातकर्ता पिछले 12 महीनों के दौरान दवा के न्यूनतम खुदरा मूल्य में दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं कर सकता। श्री अग्रवाल ने कहा कि दवाओं और उपकरणों को सस्ती दर पर उपलब्ध बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राज्यों से राहत शिविरों के लिए काउंसलर की व्यवस्था करने को कहा है।
Leave A Comment