सीबीएसई ने परीक्षाओं को लेकर जारी किए नए दिशा निर्देश
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड -सीबीएसई ने पहली से 12 तक की कक्षाओं की परीक्षा के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड -सीबीएसई ने बुधवार, एक अप्रैल को एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें क्लास एक से 8 और क्लास 9 तथा 11 के अलावा क्लास 10 और क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग जानकारी दी है।
बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार क्लास एक से 8 के लिए - देश के सभी सीबीएसई स्कूलों को सलाह दी गई है कि अगर उन्होंने क्लास 1 से 8 तक सभी विषयों की परीक्षा का संचालन पूरा नहीं किया है, तो स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दें। बोर्ड ने बताया कि एनसीईआरटी के साथ सलाह करने के बाद ये सलाह जारी की गई है।
इसी प्रकार बोर्ड ने क्लास 9 व 11 के लिए कहा है कि कई स्कूलों ने क्लास 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं पूरी कर ली हैं। लेकिन कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां कुछ परीक्षाएं बची हैं। ऐसे सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे 9वीं और 11वीं दोनों के स्टूडेंट्स को स्कूल में अब तक हुए असेसमेंट्स, प्रोजेक्ट वर्क, पीरियॉडिक टेस्ट, टर्म एग्जाम्स, आदि के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करे। अगर कोई स्टूडेंट इन आधारों पर क्वालिफाई नहीं करता है, तो स्कूल उसे इस खाली समय का सदुपयोग करने के लिए कह सकता है। फिर स्कूल आधारित परीक्षा (ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर) लेकर उसे प्रमोशन दे सकता है।
विज्ञप्ति में क्लास 10 और 12 के लिए बोर्ड ने कहा है कि इस संबंध में पहले ही सूचना जारी की जा चुकी है, और जो 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 19 से 31 मार्च तक होनी थीं, उन्हें स्थगित किया जा चुका है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा है कि ये परीक्षाएं फिर कब होंगी, इस संबंध में अभी के हालात में फैसला ले पाना मुश्किल है। इसलिए हालात की समीक्षा के बाद बची परीक्षाओं के संचालन के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए 10 दिन का समय जरूर दिया जाएगा।
----
Leave A Comment