ब्रेकिंग न्यूज़

 साव की तूफानी पारी से कर्नाटक को हराकर मुंबई फाइनल में
नयी दिल्ली । शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान पृथ्वी साव के 122 गेंद में 165 रन की मदद से मुंबई ने कर्नाटक को 72 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया । मुंबई का सामना रविवार को फिरोजशाह कोटला पर फाइनल में उत्तर प्रदेश से होगा । दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पांच विकेट से हराया । मुंबई ने साव की शानदार पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाये । जवाब में कर्नाटक की टीम 250 रन पर आउट हो गई । साव ने कर्नाटक के अनुभवहीन गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक जड़ डाला । उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और सात छक्के लगाये । इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105, पुडुच्चेरी के खिलाफ नाबाद 227 और सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाये थे । साव के नाम इस टूर्नामेंट में 754 रन हो गए हैं जो राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप में एक ही सत्र में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है । सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (छह) जल्दी आउट हो गए लेकिन साव ने दूसरा छोर संभाले रखा । विकेटकीपर आदित्य तारे (16) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े । लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने इस साझेदारी को तोड़ा । साव ने अपना लगातार दूसरा शतक सिर्फ 79 गेंद में पूरा किया । शम्स मुलानी ने उनका पूरा साथ देते हुए 45 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन जोड़े । कर्नाटक के लिये तेज गेंदबाज वी विशाख ने 56 रन देकर चार विकेट लिये । कर्नाटक के लिये देवदत्त पडीक्कल ने 64 रन बनाये जबकि बी आर शरत ने 61 रन की पारी खेली । इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका । मुंबई के लिये तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट लिये ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english