फिर पिता बनने वाले हैं हरभजन सिंह
मुंबई। अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बताया कि वे अपने घर में दूसरी संतान के आने की तैयारी कर रहे हैं।
बसरा (37) ने इंस्टाग्राम पर सिंह और अपनी चार वर्षीय बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ तस्वीरें साझी कीं। तस्वीर में हिनाया एक टी-शर्ट थामे दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, ''जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।'' बसरा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ''जल्द ही।
Leave A Comment