इंडियन एरोज ने आइजोल एफसी को हराया
कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज ने मंगलवार को आईलीग के रोमांचक मुकाबले में आइजोल एफसी को 2-1 से हराया। इंडियन एरोज को पार्थिव गोगोई ने 11वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन मालसवमतलुआंगा ने 22वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। लालचानहिमा सेइलो ने 36वें मिनट में एरोज को 2-1 से आगे किया जो नर्णायक स्कोर साबित हुआ।
Leave A Comment