गास्केत ने दुबई चैम्पियनशिप में कॅरिअर की 550वीं जीत दर्ज की
दुबई। फ्रांस के रिचर्ड गास्केत ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में मार्को सेचिनातो को 6.4, 6.2 से हराकर कॅरिअर की 550वीं जीत दर्ज की । चौतीस वर्ष के गास्केत छठे सक्रिय खिलाड़ी हो गए हैं जिन्होंने 550 जीत दर्ज की है। अब उनका सामना दूसरे दौर में हुबर्ट हुरकाज से होगा। फ्रांस के ही जेरेमी चार्डी ने नौवी वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर को 2 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराया । वहीं मार्टोन फुक्सोविक्स ने कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 2. 6, 7.5, 6 . 4 से मात दी । अब उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा । जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ ने मिखाइल के को 6.3, 6.2 से हराया । अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव से खेलेंगे।
Leave A Comment