फिटनेस में किसी भी यूरोपीय टीम से कम नहीं भारतीय महिला हॉकी टीम
कोलकाता। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि उनकी टीम फिटनेस के मामले में यूरोपीय टीमों से कम नहीं है और वह टोक्यो ओलंपिक खेलों में किसी भी सर्वश्रेष्ठ टीम को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। भारतीय महिला टीम ने 36 वर्षों बाद रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी। उसने चार मैच गंवाए और जापान से ड्रा खेला था लेकिन रानी ने कहा कि इस बार टीम पहले से काफी बेहतर है। रानी ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोई भी टीम रातों रात चैंपियन नहीं बनती। इसके लिए कहीं न कहीं से शुरुआत करनी होती है। हम भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। कोचिंग और स्टाफ इस दिशा में काम कर रहा है। इससे पहले लोगों को लगता था कि हमारा यूरोपीय टीमों से कोई मुकाबला नहीं है।
Leave A Comment