कोयंबटूर में खुली टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना की अकादमी
कोयंबटूर। रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी ने युवा प्रतिभाओं को कोचिंग देने के लिये यहां अपना पहला ‘डेवलपमेंट सेंटर' खोला है। यह सेंटर राक्स पल्लीकूडम स्कूल में बनाया गया है जहां बोपन्ना कोच होंगे।
स्कूल की गुरूवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राक्स पल्लीकूडम इस तरह की सुविधा वाला पहला स्कूल होगा जो खेलों में ट्रेनिंग के साथ ही आवासीय सुविधाओं के साथ शिक्षा भी मुहैया करायेगा।
Leave A Comment