मुक्केबाज पूजा रानी और विकास कृष्ण ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया
अम्मान। भारत के दो मुक्केबाज़ पूजा रानी और विकास कृष्ण ने तोक्यो ओलंपिक्स के लिये क्वालीफाई कर लिया है।
जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एशिया ओसेनिया मुक्केबाजी ओलिम्पिक क्वालिफायर्स में महिलाओं के 75 किलो भार वर्ग में पूजा रानी ने थाईलैंड की पोर्निपा च्यूटी को 5-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया। पुरूषों के 69 किलो भार वर्ग में विकास कृष्ण ने जापान के सेवोनरेट्स ओकाजावा को सर्वसम्मत फैसले में हराकर तीसरी बार ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया।
81 किलो भार वर्ग में सचिन कुमार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के राष्ट्रीय चैम्पियन दाक्साइंग चेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
---
Leave A Comment