इंटरनेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में जिंदल के श्रीमंत झा करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
रायपुर। 15 मार्च से नॉर्वे में शुरू होने जा रही इंटरनेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री झा वर्तमान में जिंदल स्टील पावर लिमिटेड रायपुर में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हंै। यह चैम्पियनशिप 15 से 18 मार्च तक आयोजित है।
श्रीमंत झा इस समय वल्र्ड नंबर तीन खिलाड़ी हैं। उन्हें इंटरनेशनल पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। श्रीमंत बचपन से ही एक हाथ से दिव्यांग हैं।
श्रीमंत झा इससे पहले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं तथा कई स्वर्ण और रजत पदक जीतकर अपने देश और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। श्रीमंत को कई राज्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
---
Leave A Comment