भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द
धर्मशाला। धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मैदान गीला होने के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में होगा।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा शाम 6.30 बजे तय की गई थी, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया। खराब मौसम और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मैच के सिर्फ 40 प्रतिशत टिकट्स ही बिक सके थे।
Leave A Comment